नोटबुक
पड़े हैं,
बिस्तर के करीब
कई मोमबत्तियों के
पिघले टुकड़े -
माचिस की
अधजली तीलियाँ;
ये पूरी भरी हुई ऐशट्रे
और खाली
रम की बोतलें.
दर्ज़ हैं कई
उलझे ख़्याल -
दबे से जज़्बात.
खो चुके हैं
कितने मिसरे,
कितने ही हर्फ़
इन गुजरी रातों में.
अधूरी नज़्मों से
रंगे हैं
मेरी नोटबुक के पन्ने.
(02-07-2020 )
बिस्तर के करीब
कई मोमबत्तियों के
पिघले टुकड़े -
माचिस की
अधजली तीलियाँ;
ये पूरी भरी हुई ऐशट्रे
और खाली
रम की बोतलें.
दर्ज़ हैं कई
उलझे ख़्याल -
दबे से जज़्बात.
खो चुके हैं
कितने मिसरे,
कितने ही हर्फ़
इन गुजरी रातों में.
अधूरी नज़्मों से
रंगे हैं
मेरी नोटबुक के पन्ने.
(02-07-2020 )
Comments
Post a Comment