शांति


स्तब्ध, नि:शब्द, भावहीन
प्रस्तर-सम नयन -
नीरहीन।
शून्य को समर्पित दृष्टि,
दृष्यहीन।


कोप नहीं, द्वेष नहीं,
राग नहीं, वैराग्य नहीं
शोक नहीं और हास्य नहीं -
पूर्णत: संवेदनहीन।


और
ठीक समक्ष,
बैठी है वो,
देखती खुद को,
एक मुस्कुराहट,
अधरों पर लिए
मुख पर,
एक असीम शांति।


बंधनमुक्त, अवध्य,
अनंत की ओर
प्रस्थान को आतुर।


            (24 - जून - 2020)

Comments

Popular posts from this blog

दाँत का दर्द

अपवित्र