अस्तित्व - मलय राय चौधरी

सन्न-
आधी रात को दरवाजे पर दस्तक.
बदलना है तुम्हे,
एक विचाराधीन कैदी को.
क्या मैं कमीज़ पहन लूँ?
कुछ कौर खा लूँ?
या छत के रास्ते निकल जाऊँ?


टूटते हैं दरवाजे के पल्ले,
और झड़ती हैं पलस्तर की चिपड़ियाँ;
नकाबपोश आते हैं अंदर
और सवालों की झड़ियाँ-
"नाम क्या है, उस भेंगे का
कहाँ छुपा है वो?
जल्दी बताओ हमें,
वर्ना हमारे साथ आओ!"


भयाक्रांत गले से कहता हूँ मैं:
"मालिक,
कल सूर्योदय के वक्त,
उसे भीड़ ने पीट-पीटकर
मार डाला".


            अस्तित्व (१९८५) - मलय राय चौधरी
            अनुवाद: दिवाकर एपी पाल

Comments

Popular posts from this blog

अपवित्र

दाँत का दर्द

अम्माँ - तबिष खैर