Just a small thought..
प्रेम का बंधन न बाँधो पिया; बस प्रेम-ही-प्रेम हो जीवन में; जल-सिंधु के प्रवाह सम, अंत:हृदय सागर-कूल.. Dated 26 March, 2011
"छलकते पैमाने" हिन्दुस्तानी कवित्त में मेरे प्रयोगों का एक ब्लॉग है."छलकते पैमाने" में अब आप कुछ आधुनिक, अन्य भाषाओं की कविताओं के हिन्दी अनुवाद भी पाएंगे.. आशा है, "छलकते पैमाने" का उद्देश्य जो, हिन्दी साहित्य का विश्व-धारा में गौरवांवित स्तर पर संयोजन है, में कुछ सहयोग करेगी..