क्यूं

गुलपोश ये बदन

लोहबान सी महकती अदा;

होंठों को तेरे छूने से

खिलखिलाने लगी ये फ़िज़ा.

रंगीन हुआ समाँ

रौशन हुआ जहाँ;

रेशम सी नाज़ुक अलकें

जैसे घिर आई हो घटा.

इन घटाओं की बारिश

मे भीगने की ख्वाहिश;

फ़िरते हैं तेरे आगे-पीछे,

दीवानों के माफ़िक.

आवारा तेरी नज़रें,

गवारा नहीं मुझको.

देखती हैं क्यूँ जमाना,

जमाना क्यूँ देखे तुझको??


           22 अक्टूबर 2010

Comments

Popular posts from this blog

दाँत का दर्द

ख़बर

अपवित्र