कौन कहता है कि बर्बाद हूँ मैं? बस यूँ, कि विष-दन्त नख-हीन हूँ? क्या अपरिहार्यता है उनकी? कैसे भूल गए वो खन्जर? उदर में मूठ तक घुसा हुआ? बकरे के मुँह में इलायची की हरी पत्तियाँ, वे सब घटनाएँ? घृणा-कला, क्रोध-कला, युद्ध-कला! बन्धक युवती सन्थाल; फ़टे फ़ेफ़ड़ों से सुर्ख, खुखरी की चमकती बेचैनी? वो सब? हृदय के खून से लथपथ, खिंचे हुए गर्वान्वित चाकू? गीतहीन हूँ मैं, संगीतहीन- सिर्फ़ चीत्कारें जितना खोल सकता हूँ मुख- निर्वाक वन की भेषज़ सुगन्ध; हरम - सन्यास या अंध-कोठरी! मैंने कभी नहीं कहा, "जिव्हा दो, जिव्हा वापस लो कराहें! दाँत भींचे हुए, सहनशक्ति, वापस लो!" निर्भय बारुद कहेगा: "एक मात्र शिक्षा है मूर्खता". हाथ-हीन, अपंग दांतो में खन्जर दबाए, कूद पड़ा हूँ, जुए कि बिसात पर. घेर लो मुझे, चारों ओर से चले आओ, जो जहाँ हो, नौकरीशुदा शिकारी के जूते में- जरासन्ध के लिंग, जिस तरह विभाजित हीरों की झुलसती आभा। हाथ पैर चलाने के अलावा और कोई ज्ञान, बचा नहीं जगत में सेब के जिस्म की तरह मोम-मखमली नाज़ुक स्नेह समागम से पहले पँख खोल कर रख देगी चींटी. खम ठोंक कर मैं भी ललकारता हूँ ये विक
Comments
Post a Comment